अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लव में खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच अंडर 12 का अंतिम लीग मुकाबला स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने (आर डी पी एस) रामदयाल प्रसाद साह मेमोरियल क्लब को 1-0 से पराजित किया। दोनों ही टीम गुरुवार को फाइनल मुकाबला खेलेगी। दूसरा मैच अंडर 16 का फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स क्लब,मोतिहारी व आदर्श क्लब, कल्याणपुर के बीच खेला गया। खेल में स्पोर्ट्स क्लब अंडर प्रोटेस्ट मैच खेल रही थी। कल्याणपुर दो गोल से मैच जीती। खेल के 70 वें मिनट व 75 वें मिनट पर जर्सी नंबर 3 व जर्सी नंबर 8 शोएब रजा और इरफान आलम ने एक-एक गोल कर स्कोर 2-0 किया जो अंत तक कायम रहा। स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से कल्याणपुर के विरुद्ध चार खिलाड़ी पर प्रोटेस्ट किया गया शोएब रजा जर्सी नंबर 3, इरफान आलम जर्सी नंबर 8,इरफान आलम सेकेंड जर्सी नंबर 1 व नाहिद प्रवेज जर्सी नंबर 4 यह चारों खिलाड़ी गलत आधार कार्ड जमा कर अंडर16 में मैच खेल रहे थे जिस कारण मैच का डिसीजन नहीं हो सका।