नगर पुलिस ने नशे की हालत में चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया।जमादार जितेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गश्ती टीम गायत्री नगर चौक पर चार लोगों को शोरगुल मचाते हुये हिरासत में लिया। चारों की मेडिकल जांच करायी तो अल्कोहल की पुष्टि हुई उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नशेड़ियों में बेतिया कालीबाग के मुनमुन कुमार, बेतिया वार्ड 12 के अमित कुमार, सुगौली थाना के सुगौली बाजार के संतोष कुमार आदि है।