नेपाल के पर्सा जिला पुलिस ने 12 लाख 20हजार रुपए के साथ एक हुंडी कारोबारी को हिरासत में लिया है।पुलिस का कहना है कि बरामद रुपया हुंडी का रकम है,जिसे अवैध तौर पर सीमा पार से लाया जा रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान वीरगंज वार्ड 17 निवासी राजन कुमार साह के रूप में हुई है। वह बाइक पर सवार था।