बिजली चोरी कर उसका उपभोग करने और समय पर बिल चुकता नहीं करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। विद्युत विभाग ने इसके लिए डोर टू डोर स्थलीय निरीक्षण वैसे लोगों को चिन्हित कर कुछ के विरुद्ध कारवाई भी कर दी है। साथ ही शेष के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। सब डिविजन में 475 उपभोक्ताओं का कटा है कनेक्शन रक्सौल सब डिविजन में हाल के दिनों में कुल 475 बिजली बिल बकायेदारों का विद्युत संबंध विच्छेद किया गया है। इनमें सुगौली सेक्शन में 180, रामगढ़वा सेक्शन में 95 व रक्सौल सेक्शन में 200 बकायेदार शामिल हैं। सबडिविजन में हैं कुल 25,052 अनपेड बकायेदाररक्सौल सब डिविजन में पिछले ढाई साल में एक भी रुपये का बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले कुल 25,052 अनपेड बकायेदार हैं। इनमें सभी ग्रामीण क्षेत्रों के शामिल हैं। जबकि रक्सौल व सुगौली सेक्शन के शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है। समय पर बिल भुगतान नहीं करनेवालों पर होगी कार्रवाई जो विद्युत उपभोक्ता अगर समय पर अपने बिल विपत्र का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उनका कनेक्शन काटे जाने के साथ ही उनसे जुर्माना राशि वसूली के साथ विधि सम्मत कार्रवाई होगी। कहते हैं अधिकारी अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय के सहायक अभियंता सुनील रंजन कुमार का कहना है कि विद्युत चोरी कर उसका उपभोग करने वाले और समय पर बिल भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जो अभियान लगातार जारी रहेगा।