स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने मैच जीता सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबाल लीग प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच अंडर सिक्सटीन के दूसरा सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने चेकिया एकेडमी, चकिया को 2-0 से पराजित किया। मध्यांतर तक दोनों टीम 0-0 की बराबरी पर रही। खेल के 66 वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 7 अफरोज आलम ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली। खेल के 75 वें मिनट पर जर्सी नंबर 18 यश कुमार ने गोल कर स्कोर 2-0 किया। मैच का बेस्ट 22 का पुरस्कार चकिया के जर्सी नंबर 10 राज कुमार को सचिव प्रभाकर जयसवाल ने दिया। दूसरा मैच सीनियर डिवीजन का स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने ढाका फुटबॉल क्लब, ढाका को 5-0 से पराजित किया। खेल के 11 वें मिनट व 26 वें मिनट पर जर्सी नंबर 3 बबलू कुमार ने गोलकर स्कोर 2-0 किया ।
