मोतिहारी से आये एएलटीएफ श्वान दस्ते ने रक्सौल पुलिस के सहयोग से रविवार शाम धनगढ़वा कोड़िहार धागड़ टोली में छापेमारी करके शराब के बड़े धंधे का भंडाफोड़ किया। पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ श्वान दश्ते ने सुंघ कर जमीन के भीतर छुपाये लगभग सौ लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित शराब के बड़े खेप को बरामद किया।इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि धागड़ टोली में देशी शराब चुलाई का धंधा चोरी छुपे करके जमीन के भीतर छुपा कर रखा जाता है। धंधेबाज इसकी आपूर्ति मांग के अनुसार करते हैं। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है व अर्द्ध निर्मित शराब को विनष्ट कर दिया गया।श्वान दस्ते को देखते धागड़टोली में कारोबारी लोगों में अफरातफरी मच गई व सभी फरार हो गए। पुलिस टीम पूरे मोहल्ले की खाली जमीन खोद खोद कर शराब चुलाई के सामान को निकल बर्बाद किया। पुलिस की विशेष टीम को महिलाओं का विरोध भी झेलना पड़ा। परन्तु पुलिस की संख्या को देखते कारोबारियों की महिलाएं हल्का विरोध के साथ शांत हो गई।यह स्थान शहर का ऐसा इलाका है जो धन गढ़वा कौड़िहार पंचायत में आता है। धागड़ टोली का मुख्य आजीवका का साधन चुलाई शराब का निर्माण करके बिक्री करना है। बिहार में भले ही शराबबंदी का प्रभाव व्यापक तौर पर पड़ा हो। परन्तु यहां बारबार छापेमारी के बावजूद भी चुलाई शराब निर्माण का धंधा बतौर जारी है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदैव छापेमारी से यद्यपि यहां धंधा बहुत हद तक नियंत्रित है। यहां के लोग धीरे-धीरे दूसरे धंधे से जुड़ने लगे हैं। टोला में आज भी शिक्षा व विकास के साथ साथ सरकार के लाभकारी योजनाओं से लोग वंचित हैं। टोला की एक महिला सरस्वती का कहना है की रोजगार के अभाव में लोग यह धंधा करते हैं।
