डीएम की अध्यक्षता में जिला स्कूल मोतिहारी के प्रांगण में मल्टी स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम के निर्माण से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम शीर्षत कपिल अशोक के प्रस्ताव पर बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा जिला स्कूल मोतिहारी के प्रांगण में मल्टी स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम के निर्माण योजना के लिए वास्तुविदीय नक्शा व दो करोड़ 19 लाख 13 हजार रुपये की तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए समर्पित किया गया है। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि उक्त कार्य को अविलंब रूप से निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मोतीझील से अतिक्रमण हटाने व ड्रेजिंग मशीन द्वारा मोतीझील से गाद की सफाई करने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इस अवसर पर डीडीसी समीर सौरभ, एसडीओ मोतिहारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, जिला खेल पदाधिकारी, डीईओ संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता ई गजेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।
