मोतिहारी के कचहरी चौक पर तीन दिनों से दिव्यांग अधिनियम को लागू करने सहित 32 मांगों को लेकर दिव्यांग जन अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। इस कड़ाके की ठंड के बीच दिव्यांगों की मांगों को सूनने और उनकी हालत को देखने के लिए अधिकारी अब तक नहीं पहुंचे हैं, जबकि इसी रास्ते रोज जिले के वरीय अधिकारी आते-जाते हैं पर प्रदर्शन दिव्यांग पर किसी की नजर नहीं पर रही है। सैकडो की संख्या में धरना पर बैठे दिव्यांग जन पेंशन की राशि को चार सौ बढाकर तीन हजार रुपये प्रति महीने करने की मांग पर बैठे हैं। धरने पर बैठे दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि दिव्यांग अधिनियम 2016 को लागू कराने और दिव्यांगों को सम्मानजनक जीवन दिलाने के लिए घर और रोजगार के साथ साथ पेंशन की राशि को चार सौ रुपये से बढाकर तीन हजार रुपए करने की मांग प्रमुख है। इसके अलावा जो राशन मिलता है उसे बढ़ा कर तीस किलो कर दिया जाए। वहीं उनकी मांग है कि हम तो मजदूरी ढंग से नहीं कर पाते हैं, इस लिए सभी को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। धरना स्थल पर बैठे दिव्यांग बीर बहादूर ने गाने के माध्यम से दिव्यांगों की पीडा को बताया इसके अलावा शराब बंदी कानून से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताया।