किसी भी राष्ट्र को सर्वोच्च स्थान पर जाने के लिए अच्छे व्यक्ति का होना बहुत जरूरी होता है। तरुण व बाल मन में किसी अच्छे विचार का बीजारोपण हो तो ही आगे चलकर वे राष्ट्र के कर्णधार बनते हैं। किसी भी उन्नत राष्ट्र के लिए बाल विद्यार्थी ही अमूल्य निधि होते। उक्त बातें रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रक्सौल नगर इकाई के तत्वावधान में स्थानीय रेलवे गोल कॉलोनी में आयोजित बाल शिविर को संबोधित करते हुए विभाग संघचालक प्रो. राजकिशोर सिंह सह जिला कार्यवाह ने कही। बाल शिवर में लगभग तीन सौ बाल बालिकाओं ने भाग लिया। शिविर में जिला कार्यवाह दुर्गेश कुमार, मृत्युंजय भारत थे।