रक्सौल में दिसंबर माह का खाद्यान्न उठाव के बाद भी अब तक उपभोक्ताओं के बीच वितरण नहीं करने के आरोप में एसडीओ ने अनुमंडल के चिन्हित 92 डीलरों को कारण पृच्छा नोटिस जारी किया है। साथ ही 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं देने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है। इसकी जानकारी एसडीओ आरती ने दी। उन्होंने बताया कि अनुमंडल के रक्सौल प्रखंड के 37, आदापुर के 19 , रामगढ़वा के13 तथा छौड़ादानों के 23 डीलर शामिल हैं। इधर अनुमंडल प्रशासन द्वारा डीलरों को अचानक जारी किये गये नोटिस से कालाबाजारी करने वाले डीलरों में हड़कंप मच गया है।