जीविका दीदियों को अपने कार्यों के संचालन में आड़े आ रही भवन की समस्या से शीघ्र ही निजात मिलनेवाली है। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। मनरेगा विभाग ने इसके लिए भूमि को चिन्हित कर एनओसी के लिए अंचल प्रशासन को प्रतिवेदन भेज दिया है। अंचल प्रशासन द्वारा एनओसी प्राप्त होते ही निर्माण कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।  40 फीट लंबा एवम 50 फीट चौड़ा जमीन में बनेगा। जिसके निर्माण पर करीब 14 लाख रुपये की खर्च आएगी। जीविका भवन एक मंजिला होगा। जिसमें बीपीएम का कार्यालय कक्ष, रेस्ट रूम, कॉरीडोर, मीटिंग हॉल होगा। वहीं शौचालय के साथ शुद्ध पेयजल एवम समुचित प्रकाश की व्यवस्था भी होगी। मनरेगा पीओ रमेंद्र कुमार का कहना है कि जीविका भवन निर्माण के लिए भूमि को चिन्हित कर एनओसी के लिए अंचल प्रशासन को प्रतिवेदन भेजा गया है। एनओसी प्राप्त होते ही निर्माण कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।