मोतिहारी नगर निगम मोतिहारी के अभ्यर्थियों के द्वारा 10 जनवरी तक दैनिक व्यय लेखा विवरणी पंजी नहीं जमा कराने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। डीआरडीए में खुले कोषांग में 2 जनवरी तक व्यय विवरणी पंजी जमा कराने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा दैनिक व्यय विवरणी नहीं जमा कराई गई है। आरओ सह डीडीसी समीर सौरभ ने इस बाबत निर्देश जारी किया है। उन्होंने लेखा कर्मियों को भी फोन से वैसे अभ्यर्थियों को सूचित करने का निर्देश दिया है।
