मोतिहारी के बसवरिया गांव में यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग का विरोध करने को लेकर हुई मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए है। मामले में भीम बैठा ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि वह प्रेम कुमार की दुकान पर यूरिया खरीदने गया था। जहां प्रेम कुमार ने एक बोरी यूरिया के लिए एक हजार रुपये की मांग की। जब उसने कहा कि एक बोरी यूरिया की कीमत 265 रुपये है वह उतना ही देगा। इतना सुनने के बाद दुकानदार तैश में आकर परिजनों को बुलाकर उसे घर मे बंद कर मारपीट की। उसे बचाने आये उसके भाई मंटू कुमार से भी मारपीट की गयी। मामले में उसने प्रेम कुमार, अशोक प्रसाद, चन्द्रदेव प्रसाद, राजा बाबू, ललन प्रसाद व सुनैना देवी को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।