मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची नगर थाना पुलिस केचंगुल से दर्जन भर से अधिक लोग धक्का मुक्की कर शनिवार रात दो शराबियों को लेकर फरार हो गए। नगर थाना पुलिस ने दोनों को श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले से नशे की हालत में शराब के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मामले में दारोगा राज कुमार झा के बयान पर नगर थाने में नौ नामजद व 10 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में प्रशांत पाण्डेय, झुन्नू कुमार, दीपक कुमार तिवारी, दीपक कुमार, रिपू सूदन सिंह, गुड्डू कुमार, प्रशांत कुमार, गोलू कुमार व उज्ज्वल कुमार पर नामजद तथा आठ-दस अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। विषेश टीम ने एक को पकड़ा मंगल अनुपमा महिला कॉलेज के समीप छापेमारी कर प्रशांत पाण्डेय व झुन्नू कुमार को नशे की हालत में दो खाली तथा एक सीलबंद शराब की बोतल के साथ पकड़ा गया था। दोनों को लेकर मेडिकल जांच के लिए पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तो संग्रामपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख पति रिपूसूदन सिंह 15 लोगों को लेकर पहुंचे और पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की कर दोनों को छुड़ाकर फरार हो गए। बाद में श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले में छापेमारी कर घोड़ासहन के गोविन्दपुर निवासी दीपक कुमार तिवारी को पकड़ा गया।