कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव – 2023 में भाग लेने वाले जिले की कला प्रतिभाओं के जत्था को आज अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, एलआरडीसी, सदर सह प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा संजय कुमार, वरीय संस्कृतिकर्मी संजय कुमार पांडेय एवं अभय अनंत ने संयुक्त रूप से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। आज जिला स्तरीय युवा उत्सव-2022 में चयनित कला प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया। चयनित प्रतिभागियों में शास्त्रीय गायन, चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तकला, छायाचित्र, वक्तृता, लघुनाटक, लोकगीत, सुगम संगीत, वाद् वादन आदि विधाओं के प्रतिभागी भाग लेने जा रहें हैं । बता दें कला, संस्कृति एवं युवा विभाग , बिहार तथा जिला प्रशासन, मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक- 8- 9 जनवरी को दो दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हो रहा है। राज्यस्तरीय युवा उत्सव में चयनित सर्वश्रेष्ट प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए भेजे जाऐंगे। अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों की हौसलाफजाई की और कहा कि सरकार ने युवा उत्सव का आयोजन नवोदित युवा कलाकारों की प्रतिभा को मंच के माध्यम से निखार कर राज्य व राष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठापित करना है। टीम के साथ सीडीपीओ, तेतरिया रंभा कुमारी, लोक सूचना प्रसारण विभाग के प्रधान सहायक गोपालजी मिश्र जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त कर भेजे गए हैं।