मोतिहारी। पुलिस सभागार कक्ष में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्र ने शहर के स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक की। पुलिस कप्तान ने स्वर्ण व्यवसायियों से साफ तौर पर कहा कि पुलिस से आप लोगों की अपेक्षा क्या है। किस तरह से आप व आपका व्यवसाय सुरक्षित रहेगा इस पर राय जानी। राय जानने के बाद यह भरोसा दिया कि महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास पुलिस की गश्ती बढ़ायी जायेगी। व्यवसायी अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस हेल्प लाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं। शीघ्र एक्शन में पुलिस आयेगी। एसपी ने सभी स्वर्ण व्यवसायियों को कहा कि अपने प्रतिष्ठान में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाएं। यह कैमरा दुकान के अंदर व बाहर भी रहेगा। कैमरा को कभी बंद नहीं रखें। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस उसका उपयोग कर सकेगी। यह भी सलाह दी गयी कि अपनी दुकान में किसी कर्मचारी या गार्ड को रखते हैं तो उसका नाम पता का सत्यापन लोकल पुलिस से जरुर करा लें।
