छतौनी थाने के एक दारोगा से पांच हजार रुपये मांगने का वीडियो वायरल हुआ। इसी कड़ी में नगर थाने में उस युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी। इस बिन्दु पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि उन्हें जानकारी है। इसकी जांच करायी जा रही है। मालूम हो कि एक केस के पैरवी में एसआई शाहरुख खान से पांच हजार रुपये मांगते राहुल सिंह का वीडियो वायरल हुआ था। एसआई आगे चल रहे थे और युवक रुपये मांग रहा था। एसआई कुछ जवाब नहीं दे रहे थे। इस बीच छतौनी थाने के एसआई मोहम्मद शाहरुख के बयान पर राहुल सिंह व मुके श पटेल के खिलाफ नगर थाने में केस दर्ज की गयी। जिसमें आरोप है कि सरकारी कार्य में वाधा, गोली मारने की धमकी, रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है।
