केंद्र प्रायोजित योजना के तहत लायर्स हॉल बनाने के लिए जिला विधिज्ञ किशन को मिला 7005000राशि आवंटन की स्वीकृति मिलने के बाद जिला विधिज्ञ संघ द्वारा जिला प्रशासन भूमि आवंटन का मांग किया था जिस पर जिला प्रशासन ने पैथिक संघ के साइकिल स्टैंड के पीछे वाले जमीन में से भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन की स्वीकृति प्रदान कर दिया है उक्त आशय की जानकारी संघ के महासचिव डॉ नरेंद्र देव ने देते हुए बताया कि जिला विधिज्ञ संघ का यह तीसरा भवन होगा भवन निर्माण का शुरू हो जाएगा। आधुनिक सुविधा से सुसज्जित भवन तैयार हो जाने से अधिवक्ताओं को सुविधा होगी।