पुलिस कार्यालय, मोतिहारी स्थित पुलिस सभागार कक्ष में दिसम्बर माह की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसपी कान्तेश कुमार मिश्र, ने की। अपराध गोष्ठी में एएसपी सह एसडीपीओ रक्सौल, एएसपी सह एसडीपीओ चकिया, एसडीपीओ सदर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), एसडीपीओ पकड़ीदयाल एवं एसडीपीओ सिकरहना, सभी अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी भी उपस्थित रहे।
