हनुमान गढ़ी मोतिहारी में आयोजित श्रीराम कथा यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ सह उद्घाटन मोतिहारी नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर प्रीति कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अयोध्या से पधारे कथा व्यास आचार्य महंत रामप्रवेश दास जी महाराज ने अपने रामकथा के क्रम में कहा कि राम कथा जीवन जीने की कला सिखाती है। उन्होंने राम कथा का महात्म्य, राम कथा की महिमा तथा माता सती का भगवान के प्रति भ्रम आदि का विस्तृत वर्णन किया।