दारौंद प्रखंड क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए गरीबों, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच प्रखंड के दो सौ लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य में पंचायत सचिव एवं जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय से दो सौ कंबल प्राप्त हुआ था।जिसे विभिन्न पंचायतों सचिवों एवं जनप्रतिनिधियों को सौंप दिया गया है। वे पंचायतों में कंबल का वितरण करेंगे। बीडीओ ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा के तहत दारौंदा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में जाकर गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि सर्दी का प्रकोप इन दिनों लोगों को झेलनी पड़ रही है। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया।