मोतिहारी के सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में आज एक मैच खेले गए। सीनियर डिवीजन में एथलेटिक्स क्लब मोतिहारी ने ढाका फुटबॉल क्लब, ढाका को 3-1 से पराजित किया। खेल के 15 वें मिनट पर एथलेटिक्स क्लब के जर्सी नंबर 10 मोहम्मद सलीम ने पेनाल्टी के द्वारा गोलकर 1-0 की बढ़त ली। मध्यांतर तक स्कोर 1-0 रहा। मध्यांतर के बाद ढाका के जर्सी नंबर 7 जासीक खान ने 51 मिनट पर गोल कर स्कोर बराबर किया। खेल के 63 वें मिनट व 72 वें मिनट पर जर्सी नंबर 8 व 9 इरफान और नदीम ने गोलकर स्कोर 3-0 जो अंत तक कायम रहा। खेल के 57 मिनट व 68 वें मिनट पर ढाका के जर्सी नंबर 14 और जर्सी नंबर 9 दिलनवाज व सरवर को गलत खेलने के कारण रेफरी मजीबूर रहमान ने पीला कार्ड दिखाया।
