मोतिहारी। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की संयुक्त बैठक वृक्षा स्थान में हुई। इस अवसर पर हितचिंतक अभियान व धर्म रक्षा नीति कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गयी। अध्यक्षता विहिप जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार अधिवक्ता व संचालन जिला मंत्री मनीष कुमार अधिवक्ता ने किया। वहीं मोतिहारी नगर प्रखंड के संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें उमेन्द्र वर्मा वरीय अधिवक्ता को विधि प्रकोष्ठ का जिला प्रमुख व मनीष वर्मा, गणेश ठाकुर अधिवक्ता को जिला सह प्रमुख मनोनित किया गया। मोतिहारी नगर बजरंगदल संयोजक राहुल सिंह सह संयोजक सचिन कुमार, अंकित श्रीवास्तव, मोहित वर्मा, विक्रम सिंह उर्फ गोलू सिंह व मोतिहारी प्रखंड संयोजक धर्मेन्द्र ठाकुर को सह संयोजक बनाया गया।
