मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से छह वर्षीय बच्ची को लेकर भागने के दौरान लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाये युवक का नाम रंजय यादव है जो टिकुलिया गांव का रहने वाला है। इस संबंध में बच्ची की मां ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करायी है। महिला ने आवेदन में कहा है कि पांच जनवरी की रात उसकी बच्ची की रोने की आवाज आयी तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे लेकर भाग रहा है। शोर मचाते हुये परिजनों व गांव के सहयोग से उसे पकड़ा गया। युवक के मुंह से दुर्गन्ध आ रही थी।
