मोतिहारी। जिला कृषि विभाग परिसर में शुक्रवार को 4700 किसानों के बीच बटन मशरूम किट का वितरण किया गया। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त किसानों के बीच मशरूम किट का वितरण किया गया। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक डॉ अमरजीत कुमार राय ने बताया कि प्रति मशरूम किट के कुल दर 60 रुपए पर 90 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया
