मोतिहारी सदर अस्पताल की व्यवस्था की जांच करने आयी टीम ने वार्ड वार ,ओटी, आउटडोर सहित लैब की व्यवस्था की जांच की। जांच के क्रम में चेक लिस्ट के अनुसार व्यवस्था पर नंबर दिया।जिसमें सबसे अधिक लेबर रूम की व्यवस्था पर 80 प्रतिशत नंबर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार टीम ने इमरजेंसी व्यवस्था पर, 50 प्रतिशत तो आउटडोर के लिये 50, बच्चा वार्ड 49, आईसीयू में 37, मेटरनीटी वार्ड में 59, ओटी 65,मेटरनिटी ओटी 89, ब्लड बैंक 86, लैब को 36 प्रतिशत अंक मिला है। बताया जाता है कि इस व्यवस्था में सुधार के लिये टीम में विभागवार उपकरण, स्टॉफ व दवा की जरूरत की सूची डीएस से ली है। टीम ने कहा कि प्रबन्धक की व्यवस्था तो ठीक है मगर चिकित्सीय व्यवस्था को अभी और दुरुस्त करना होगा। टीम में पटना से आये ओबेली गोरे ने गुरुवार से ही सदर अस्पताल की सारी व्यवस्था को देखा व मरीजों से भी बात की। मरीजो ंसे दवा से लेकर भोजन को व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ सदर अस्पताल के डीएस , प्रबन्धक भारत भूषण सहित अन्य स्टाफ थे। बताया जाता है कि टीम ने अभी एसएनसीयू, बच्चा वार्ड , एनसीडी सहित कुछ विभाग का अभी नंबर पेंडिंग रखा है। इस संबंध में प्रबन्धक भारत भूषण ने बताया कि टीम को अस्पताल का डिमांड दिया गया है। वहीं टीम का नेतृत्व कर रहे ओबेली गोर ने कहा कि ओर अधिक चिकत्सीय सुविधा बढ़ाने की जरूरत है। विभाग की व्यवस्था के अनुसार प्रतिशत अंक दिया गया है। लेबर रूम की व्यवस्था बहुत बेहतर है।