मोतिहारी नगर के राजा बाजार स्थित शाकंभरी मंदिर में माता शाकंभरी प्राकटय महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रातकाल में चांदमारी स्थित दुर्गा मंदिर से लेकर राजा बाजार शाकंभरी मंदिर तक इकावन चुनरी की निशान सह चुनरी यात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गयी थी।रंग-बिरंगे परिधानों से सजी पगड़ीधारी महिलाएं माता की जय-जयकार करती हुई और नगर के मुख्य चौक-चौराहों से गुजरती हुई आयोजन स्थल पर पहुंची थी। फूलों से हुआ माता का शृंगार शाकंभरी परिवार के संयोजक महेश अग्रवाल व माता सेवक रवि केजरीवाल ने बताया कि चुनरी यात्रा की समाप्ति के साथ माता शाकंभरी की प्रतिमा को सजाकर पूजा-अर्चना आरंभ हो गयी थी। महोत्सव को लेकर माता का अलौकिक श्रृंगार फूलों और साग-सब्जियों से कर भक्तिभाव पूर्वक वातावरण में उनकी पूजा-अर्चना मुख्य यजमान दम्पति प्रिया मुरली सरार्फ ने की। मौके पर उपस्थित शाकंभरी परिवार के सभी सदस्यों ने परिवार, समाज व देश के कल्याण की मंगलकामना की।
