मोतिहारी। रेलवे स्टेशन रोड डाक बंगला चौराहा पर पांच जनवरी की सुबह कार हादसा में नगर थाने में दो एफआईआर दर्ज की गयी है। पहली एफआईआर बिजली विभाग की जेई अर्चना कुमारी ने कार चालक उपेन्द्र कुमार के खिलाफ दर्ज करायी है। आरोप है कि बिजली का पोल टूटने से विभाग को 21 हजार पांच सौ रुपये का नुकसान हुआ है। दूसरी एफआईआर बेलीसराय के जख्मी संजय की मां प्रीति देवी ने दर्ज करायी है। जिसमें आरोप है कि लापरवाही से कार चलाते हुये उसके बच्चे को ठोकर मार दी। पांच जनवरी को लापरवाह कार चालक ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। जिसमें दो लोग जख्मी हो गए थे। दोनों इलाजरत है। पुलिस ने कार को जब्त कर ली है।
