मोतिहारी केन्द्रीय कारा के सजावार बंदी राम नारायण पाठक (84) की इलाज के दौरान शुक्रवार को सदर अस्पताल में मौत हो गयी। वह केसरिया थाना क्षेत्र के पटखौलिया गांव का रहने वाला था। 29 दिसम्बर से सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था। हत्या के मामले में 24 मार्च 2017 को कोर्ट ने उसे सजा सुनायी थी। काराधीक्षक विदु कुमार का कहना है कि हाईपर टेंशन के कारण लकवा रोग से ग्रसित था। दंडाधिकारी मणिभूषण प्रसाद की देखरेख में मेडिकल टीम के सदस्य डॉ मुकेश कुमार, डॉ एसके झा व डॉ सफी इमाम ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जेल सूत्रों का कहना है किे बंदी का उम्र अधिक था। हाई बीपी के कारण वह लकवा रोग्र से ग्रसित हो गया था। जेल में इलाज बाद बेहतर इलाज के लिये उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। 22 मार्च 2017 को बंदी गिरफ्तार होकर जेल आया था। उसके बाद से वह जेल में ही सजा काट रहा था।