मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गयी। मृत युवक का नाम राजन कुमार है जो पीपरा थाना क्षेत्र के भेरखिया टिकुलिया का रहने वाला है। मृतक के पिता विदेशी सहनी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसका पुत्र घर से खाना लेकर पकड़ीदयाल के एक निजी नर्सिंग में बाइक से ले जा रहा था। पकड़ीदयाल पहुंचने में उसे देरी होने लगी तो खोजबीन शुरु की गयी। खोजबीन के दौरान परिजनों को जानकारी मिली किर वरदाहां के समीप एक सड़क हादसा हुआ है। इलाज के लिये उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो राजन कुमार ही था। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही मौत हो गयी।