पूर्वी चंपारण के बिसम्ब्पुर पंचायत से अमित कुमार जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि उनके वहां खाद्य सुरक्षा के जो रासन कार्ड का वितरण हुआ है,उसमे 2 रु के बदले 10रु -50रु लिया जा रहा है,इसके लिए रासन कार्ड वितरण करने वाले को मना भी किया गया,तो उन्होंने कहा की जितना मर्जी पैसा लूँगा आप रोकने वाले कौन होते है और इस विषय में इन्होने bdo को भी बोले पर कुछ नही हुआ,उसके बाद मुखिया जी को भी बताये तो उन्होंने भी कुछ नही किया,इस तरह के बातें जो आ रही है वो एक प्रकार का भ्रस्टाचार ही है,इसलिए इनका विभाग से कहना है की इस विषय में जल्द से जल्द विचार किया जाय।

Comments


मधुबनी:खुटौना से संजय कुमार यादव जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि खडी सुरक्षा के अंतर्गत में अगर पैसे लिए जाते है तो इस बात पर जल्द से जल्द कानून की कार्यवाही की जाय।
Download | Get Embed Code

June 21, 2014, 5:57 p.m. | Location: 137: BR, Madhubani, Khutauna | Tags: bribe   anganwadi   sugession   | Category: Govt Schemes->PDS->Grievance->Blackmarketing of ration