बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले से जुल्फिकार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को फिर से खोला जाने लगा है। आईसीडीएस के निदेशक ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि छठ पर्व के बाद 15 नवम्बर से आंगनबाड़ी केंद्र पर पूर्व की भांति सभी गतिविधियां प्रारंभ की जाए। केंद्रों का संचालन 15 नवंबर से 31 मार्च 2022 तक सुबह 10 बजे से दो बजे तक निर्धारित किया गया है। जिसका लाभ जिले के 5617 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगा।