जिला बोकारो,से रमेश कुमार मैती ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की MKBKSH की दूसरी कड़ी सुनकर ये आश्चर्य हुआ की अज भी बच्चो में भेद भाव किया जाता है।ये कहते है की जब लड़की ही नहीं होगी तो लड़का किस प्रकार होगा सबको ये समझाना होगा की लड़की से ही ये संसार है। बच्चो में भेद-भाव की प्रवृति को बदलना होगा और इस प्रवृति को बदलने के लिए समाज को आगे आना होगा तब जाके ऐसी गलत धारणा बदलेगी और ऐसे घारावाहिक आने से भी लोगो की सोच में बदलाव आयेगा।