बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से जुल्फिकार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुजफ्फरपुर जिले में 20 सितंबर से शुरु होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के लिए बुधवार को एमसीएच में ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर का आयोजन किया गयाा। जिसमें सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी नामित भीबीडी, बीसीएम और बीएचम शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने कहा कि फाइलेरिया चक्र में सभी स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाना सुनिश्चित करें। पूर्व के कार्यक्रम की उपलब्धियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अक्सर लोग आशा एवं अन्य कर्मीयों द्वारा दी गई फाइलेरिया की दवा को नहीं खाते हैं। इसलिए उन्हें अपने सामने दवा खिलाएं।