मधुबनी:अतुल कुमार श्रीवास्तव (खुटौना)बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाह रहे है कि सूबे के सरकार ने शहरों में 24 घंटे अनवरत बिजली की सप्लाई का वादा किया था लेकी इस शहर में सरकार के घोषणा कि हवा ही निकल गई।24 घंटे की क्या बात है यहाँ तो 18-20 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है।इस मौसम में शहर वासिओं को मात्र 14-16 घंटे ही बिजली मिल रही है।एक दिन में बिजली की 8-10 घंटे की कटौती की जा रही है।गर्मी के इस मौसम में इतनी कटौती से शहर वासिया परेशान है।जनवरी 2014 में इसकी घोषणा की गई थी और कुछ दिन तक ऐसा हुआ भी पर गर्मी शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू ही गई।हाल यह है की बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी कहा नही जा सकता है।बिजली के गुल रहने के कारण घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे है।बिजली के नहीं रहने से पंखा,कूलर आदि सब दिखावट की वस्तु बन कर रह गई है।