झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिले से दशरथ महतो जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि डुमरी प्रखंड में आदिवासियो द्वारा चलाया जा रहा है वन बचाव कार्यक्रम ,जिसके मध्याम से कई पेड़ो को बचाया गया है,अब जंगली-जानवर सुरक्षित महशुश कर रहे है,लगातार पेड़ो की कटाई से सभी पर बुरा असर पड़ रहा था।लक्ष्मण किस्कू एवं पति हेम्ब्रम ने बताया की वन विभाग के अधकारी जंगल देखने आये और वन बचाव की समस्या को दूर करने का अस्वासन दिया एवं कहा की वे सभी आप के साथ है,जो भी दिक्कते है खुल के बताये।वन अधिकारियो ने वीडियो रिकॉर्डिंग करके आपने साथ ले गए।