जिला पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी से फूलमती देवी ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है की जो महिलाओ के ऊपर हिंसा होता है इस सब के जिम्मेदार पुरुष होते है।जैसे की भ्रूण हत्या होती है तो महिलाये ये सब पुरुषो के दबाव के कारण करती है। पुरुष महिलाओ को को कोई भी क्षेत्र में चाहे वो समाज में हो,काम के क्षेत्र में हो आगे आने नहीं देना चाहते।महिलाये हमारे समाज में आगे आना चाहे तो भी पुरुष उन्हें आगे नहीं आने देते और महिलाये पुरुषो के दबाव से चाहते हुए भी कभी नहीं निकल पाती है।
