अमन कुमार,पूर्वी चंपारण मोतिहारी से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की कॉलेज के कैम्पस मे चपकाल लगाया गया है परंतु पानी गंदा गिरता है तथा पानी भी गहराए बहुत नीचे तक है.इस समस्या को लेकर वॉर्ड संसद को आवेदन लिखा गया ताकि वा इस समस्या को आगे तक बढ़ाए परंतु उसने आगे बढ़ाने ज़रूरी नही समझा.
