जिला पूर्वी चम्पारण,से पुष्पा देवी ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके गाँव में कई तरह कि समस्या है नालियो कि भी कमी है बरसात के मौसम में पानी नाली से ऊपर बहता है जिसके कारण लोगो को परेशानी होती है और यहाँ कि महिलाये बहुत बेरोजगार है और इनका कहना है है कि ये महिलाये कुछ घरेलू रोजगार करें जिससे कि महिलाओं को कुछ आमदनी हो सके और अपने परिवार का पालन कर सके किसी पर भी आश्रित न हो।