जिला सुपौल से अजमत अली ने बिहार मोबाईल वाणी माध्यम से बताते है कि वो पीजी के स्टूडेंट है उन्होने अभी हाल में ही पीजी लास्ट ईयर का फॉर्म भरा है लेकिन अभी तक उसका एग्जाम नहीं हुआ है ,बिहार में जितनी भी कमी पाई जा रही है उसका सारा जिम्मेदार नागरिक है क्योकि हम नागरिक लोग सही नेता का चुनाव नहीं कर पाते है जिसके वजह से नागरिको को परेसानियो का सामना करना पड़ता है,कही रोड ख़राब है तो कही पेड़ को काटा जा रहा है यह इस बात को दरसाता है है कि बिहार में अच्छे नेता नहीं हैं जिसके वजह से थाना में भी सही तरीके से काम नहीं होता है और ब्लॉक में भी सही तरह से काम नहीं हो पाता है,इनका कहना यह भी है कि जो इलेक्शन है उसमे हमलोगो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंना चाहिए पर हमारे हित में जो पाटी अच्छा से अच्छा कम कर सकता है उसे ही वोट दे अगर हमलोग ऐसा करेंगे तो हम नागरिको कि परेशानी दूर हो सकती है।
