जिला सुपोल से लक्ष्मण कुमार बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके गाँव में आजादी के पहले से ही बिजली की समस्या है जो अभी तक है। आसपास के गांवो में बिजली है लेकिन उनके गाँव में बिजली नहीं है।वोट से पहले नेताओ का आना जाना लगा रहता है पर वोट ख़त्म होने के बाद कोई देखने के लिए भी नहीं आता,गाँव के लोगो को बहुत कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है।