बिहार राज्य के नालंदा जिला के रतनपुर पंचायत से रंजन कुमार गिद्धौर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है ,कि नामांकन बढ़ाने, उन्हें बनाए रखने और उपस्थिति के साथ-साथ बच्चों के बीच पोषण स्तर सुधारने के दृष्टिकोण के साथ प्राथमिक शिक्षा के लिए मध्यान्ह भोजन योजना शुरू किया गया। केंद्र और राज्य द्वारा प्रायोजित इस योजना को पहले देश के कई राज्यों में शुरू किया गया।परन्तु आज विद्यालयों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। विद्यालयों में बच्चों के वितरण के लिए गुणवत्तायुक्त भोजन, फल एवं दूध देने के नाम पर औपचारिकता पूरी की जा रही है। वहीं कई विद्यालयों में महीने में कई दिनों तक भोजन नही बन रहा है। इन विद्यालयाें में मध्यान्ह भोजन योजना का सही से पालन नही किया जा रहा है।मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ बच्चों तक सही ढंग से नहीं हो रहा है।