बिहार राज्य के गिद्धौर जिला से संवाददाता रंजन कुमार ने सूरज कुमार से मोबाइल वाणी के माध्यम से साक्षात्कार किया। सूरज कुमार ने कहा कि पहले के समय में महिलाओं को सम्मान के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता था। उस समय महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को किसी भी प्रकार की आजादी नहीं थी और न ही शिक्षित थी।जब संवाददाता ने पूछा कि सरकार के द्वारा महिलाओं को अभी क्या लाभ मिल रहा है ? तब उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से लड़कर शिक्षित हो रही है। शिक्षित होने के साथ ही महिलाएं सरकार द्वारा रोजगार योजना का लाभ भी उठा रही है और अपने देश का नाम रौशन कर रही है।