बिहार राज्य के जमुई जिला से संजीवन कुमार सिंह ने मोबाइल वाणी को बताया कि जमुई जिला स्थित मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र और झाझा से बटिया होते हुए गिरिडीह तक रेल लाइन के बाद जमुई को एक और सौगात मिला है यह सौगात पासपोर्ट केंद्र के रूप में है पहले पासपोर्ट बनाने के लिए जमुई के लोगों को पटना और भागलपुर का चक्कर लगाना पड़ता था।अब 1 मार्च से जमुई में ही पासपोर्ट बनेगा लोजपा पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बताया कि 1 साल से विदेश मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियों से संपर्क में थे और अब उन्हें सफलता मिली उन्होंने बताया कि आसपास के लोग पासपोर्ट बनाने के लिए पटना का चक्कर लगाया करते थे और भीड़-भाड़ से अपना कीमती समय बर्बाद करते थे अब 1 मार्च को जमुई पोस्ट ऑफिस में इस सेवा का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा वासियों को अब प्रधान डाकघर जमुई में ही 1 मार्च 2019 को इसका शुभारंभ कर जमुई वासियों को एक सौगात देने की पहल की जाएगी और आसपास के जिलों को भी इससे लाभ होगा।