झाझा:अजय त्रिवेदी बताते है कि पैट्रोल कि कीमतों कि बढ़ोतरी के कारण उपभोक्तओं को होने वाली परेशानी को अब सुलझा लिया गया है, फ्रांस कि कम्पनी पुगोट-सिस्टोल ने एक ऐसी हाइब्रिड कार बनाई है जो कि अगले साल तक बज़ार में आ जायेगी जिसमे हाइब्रिड एयर इंजन प्रलाणी का उपयोग होगा जो कि पैट्रोल को सम्बंधित हवा से मिलाएगी जिससे कार चलेगी,कंपनी ने २०१३ के जेनेवा के ऑटो शो इस कर का प्रोटोटाइप प्रदिर्शित किया था।