बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में अगले महीने आयोजित होने वाली बीएसएससी के लिए वीक्षकों तथा केन्द्राधीक्षकों का संयुक्त प्रशिक्षण शिवर आयोजित की गई। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि आठ, नौ एवं दस दिसम्बर को जमुई के पांच परीक्षा केन्द्रों पर बीएसएससी की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी जिसके लिए विभाग को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को जूता पहन कर परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी किसी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, जेवरात तथा कलम या पेंसिल अपने साथ अंदर नहीं ले जा सकेंगे। आयोग द्वारा परीक्षार्थियों को कलम भी दिया जाएगा। जिसे परीक्षा के बाद वापस ले लिया जाएगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाया जाएगा ताकि परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल संचालित नहीं हो सके। मालूम हो कि जमुई के केकेएम कॉलेज, सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल मणियडडा, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई, प्लस टू बाजार हाईस्कूल जमुई तथा प्लस टू एसएस बालिका उच्च विद्यालय जमुई में इंटरस्तरीय प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रशिक्षण के दौरान डीईओ ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुन: वीक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें परीक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी जाएगी।