बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जमुई जिले के अंतर्गत जिले भर में आगामी सभी सरकारी अस्पताल में छः दिसम्बर तक चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर गुरुवार को सीएस डॉ श्याम मोहन दास ने सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिले भर के इलाकों में पुरुष नसबंदी की दर बढ़ाने को लेकर लोगो में जागरूकता लाना ज़रूरी है। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह वर्तमान में जनसँख्या दर में वृद्धि हुई है,इसको नियंत्रण के लिए पुरुष और महिलाओं को आगे आना होगा। जबकि जागरूकता के लिए इलाके के आशा कार्यकर्त्ता,एएनएम,स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जागरूकता फैलाया जा रहा है। इस पुरुष नसबंदी में सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दिया जा रहा है। इसलिए सभी इसके लिए आगे आये और इसका लाभ उठायें।