बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2020 के रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू हो गया है। इस बार नौवीं कक्षा में ही छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।वहीं, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में विवाहित और अविवाहित का कॉलम दिया गया है। पहले भी रजिस्ट्रेशन के समय इस तरह का कॉलम होता था। पहले बोर्ड की ओर से 10वीं के परीक्षा फॉर्म के समय विवाहित और अविवाहित विद्यार्थी की जानकारी मांगी जाती थी। वहीं, रजिस्ट्रेशन से संबंधित काम जिला शिक्षा कार्यालय पूरा कर रहा है। आमतौर पर नौवीं में छात्र-छात्राओं की उम्र 12 या 13 साल की होती है, क्योंकि जिन छात्रों की उम्र एक मार्च, 2020 में 14 साल को होगी, वही 2020 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।