जिला सीतामढ़ी से कीर्ति ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि सीतामढ़ी जिला में जिन बच्चो के लिए घर नहीं है और जो बच्चे आनाथ है और जो बच्चे खो जाते है सरकार को उन बच्चो के लिए बाल गृह बनवाना चाहिए क्योकि उन्हें रखने में काफी दिकत हो रही है इसलिए सीतामढ़ी जिला में एक बाल गृह की आवश्यता है।