बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा अब मात्र 10 रुपये में परीक्षा में लिखी गई कॉपियां सूचना के अधिकार के तहत मुहैया कराई जाएंगी। अब तक सीबीएसई से छात्रों द्वारा एक विषय की कॉपी मांगने पर 1000 रुपये शुल्क देना पड़ता था। बोर्ड ने बड़ा संशोधन करते हुए अब सूचना के अधिकार के तहत मात्र 10 रुपये में कॉपी मुहैया कराने का निर्णय लिया है।मालूम हो कि परीक्षा के उपरांत अधिकांश छात्र अपनी कॉपियों को देखना चाहते हैं। अब तक सीबीएसई कॉपी दिखाने से परहेज करता रहा है। हालांकि, कोर्ट के निर्देश पर कई बार छात्रों को कॉपी देनी पड़ी है। खासकर कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र अपनी कॉपियों को जरूर देखना चाहते हैं।सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्यों का कहना है कि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेना काफी आसान हो गया है। इसके लिए बोर्ड ने एक नया फॉर्मेट तैयार किया है। अब छात्रों एवं अभिभावकों को नए फॉर्मेट के आधार पर सूचना मांगनी होगी। नए फॉर्मेट में छात्रों को कुछ विशेष जानकारी देने की जरूरत होगी। उसके बाद लोगों को सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।